सोमवार, 21 मार्च 2011

राहु तीसरा करे दिखावा

तीसरा राहु दिखावे के लिये माना जाता है,और यह दिखावा चाहे बोलने के लिये हो या अपने को प्रदर्शित करने के लिये हो जितना राहु बलवान होगा उतना ही दिखावा करने के लिये अपना बल देगा.राहु को आसमानी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिये भी माना जाता है। राहु का राशि के अनुसार और राशि के स्वभाव के अनुसार प्रदर्शन के लिये तथा राहु पर अन्य ग्रहों के प्रभाव के द्वारा भी असरकारक माना जाता है। तीसरे भाव मे अगर मेष राशि है तो जातक के अन्दर अपने द्वारा लोगों से सम्पर्क बढाने के लिये उत्तम माना जाता है वह अगर किसी प्रकार की वस्तु को बेचने के लिये अपने प्रयासों को करता है तो वह लगातार सम्पर्क बढाता चला जायेगा और मल्टी मारकेटिंग के द्वारा अपने सम्पर्कों को बढाकर लगातार अपनी प्रोग्रेस को करता चला जायेगा। उसकी शरीर की बनावट और शरीर से किये जाने वाले कार्यों के अन्दर अपनी पहिचान को बनाने से भी कोई नही रोक सकता है,अक्सर इस राहु के द्वारा व्यक्ति के अन्दर एक्टिंग करने और अपने को प्रदर्शित करने की कला का भी खूब ज्ञान होगा। इस प्रकार के जातकों को अगर कस्टमर बनाने के लिये नियुक्त कर दिया जाये तो वह अपनी कला से लगातार कस्टमर बनाता चला जायेगा। यह राहु खुद के द्वारा धन को इकट्ठा करने के लिये भी माना जाता है,जातक अपने प्रदर्शन के द्वारा और जोखिम आदि के कार्यों को करने के बाद धन के अम्बार को लगाना शुरु कर देगा। राहु स्टोर का कारक है इस राशि का राहु स्टोर सम्बन्धी कामो को बहुत अच्छी तरह से कर सकता है,नाच गाने और फ़ोटो आदि के कार्यों में मन को लगाने के लिये भी माना जाता है,इस राशि का राहु तीसरे भाव मे है तो जातक के अन्दर फ़ीजियोथेरेपिस्ट के काम भी आसानी से कर सकता है। अगर इस भाव की राशि वाले व्यक्ति को रेसेप्सनिस्ट की जगह पर नियुक्त कर दिया जाये तो वह पूरी आफ़िस या सन्स्थान के कार्यों लोगों और आने जाने वालों को बडी अच्छी तरह से सम्भाल सकता है।


1 टिप्पणी:

  1. William Hill Betting Locations | Mapyro
    Find William Hill sports betting locations in Maryland, West 출장마사지 Virginia, Indiana, worrione Pennsylvania, sol.edu.kg South Dakota, West Virginia casino-roll.com and more. jancasino.com BetRivers.com.

    जवाब देंहटाएं